ग्रेटर लंदन के स्लो क्षेत्र में स्थित गुरुद्वारा श्री सिंह सभा के मेन हॉल में दो बड़े 'खालिस्तानी' बैनर लगे देखे गए. ये वही क्षेत्र है जहां से ब्रिटेन के पहले सिख सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी चुने गए हैं. हालांकि गुरुद्वारे के पूर्व प्रमुख जोगिंदर सिंह बेदी ने इंडिया टुडे से कहा, 'बैनर यहां पर 1984 से लगे हुए हैं. ये कोई नई बात नहीं है.'
बता दें कि धर्मस्थल चैरिटी सर्किट में आते हैं और ब्रिटेन में चैरिटी कमीशन की देखरेख में हैं. कमीशन की रूल बुक साफ तौर पर कहती है- 'चैरिटी (धर्मार्थ कार्य) के लिए किसी संगठन को चैरिटी उद्देश्यों के लिए ही आवश्यक तौर पर स्थापित हुआ होना चाहिए, जिससे लोगों को इसका लाभ मिले. अगर एक संगठन के उद्देश्य राजनीतिक हों तो वो चैरिटेबल नहीं हो सकता.'
इस रूल बुक में इस संवैधानिक जरूरत को भी बताया गया है- 'चैरिटी राजनीतिक उद्देश्य के लिए नहीं हो सकती. इसके तहत किसी भी राजनीतिक दल के हितों को साधने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा सकता. या इसके जरिए किसी कानून, नीति या फैसलों में देश में या देश के बाहर किसी बदलाव का विरोध नहीं किया जा सकता या कोई बदलाव नहीं कराया जा सकता.'